कैथल । करनाल रोड स्थित जनकपुरी कॉलोनी गली नंबर दो में शुक्रवार रात करीब 10 बजे खड़ी एक बलेनो कार में 8 से 10 युवकों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सडक़ किनारे खड़ी थी, तभी अचानक कुछ युवक
वहां पहुंचे और कार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने शीशे तोड़ डाले और वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि आसपास मौजूद लोग डर के कारण पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाए। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कार किसकी थी और हमलावर कौन थे।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना फोन पर मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

