कैथल । साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी जयंती के अवसर पर आज विद्यालय में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता एवं उनके जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रद्युमन भल्ला ने की और इसे आयोजित करने में डॉ गुरजीत कौर एवं गुरमीत सिंह पंजाबी विभाग
का सक्रिय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार हर विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे हमारे विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को सिख इतिहास एवं सिख गुरुओं के जीवन की जानकारी प्राप्त हो सके। बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ प्रद्युमन भल्ला ने कहा कि गुरु साहिबान
पूरी मानवता के कल्याण के लिए धरती पर अवतरित होते हैं और हर व्यक्ति के लिए अमन, प्यार, मिल वर्तन, भाई चारे का संदेश हर युग में देते रहे हैं। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके
दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मान पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।

