रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए सभी उम्मीदवारो में से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कविश मिड्ढा सहित चारों विधानसभा के हल्काध्यक्ष, जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष ने की जीत दर्ज
कैथल, 17 जून । हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव का कल परिणाम घोषित हुआ जिसमें कैथल जिले में रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला की तरफ से चुनाव में उतारे गए सभी उम्मीदवारो ने जीत दर्ज की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, कैथल हल्काध्यक्ष, कलायत हल्काध्यक्ष, पूंडरी हल्काध्यक्ष और गुहला हल्काध्यक्ष के साथ साथ चारों
विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष के सभी कैंडिडेट विजयी हुए। जिलाध्यक्ष के पद पर रणदीप सिंह सुर्जेवाला व आदित्य सुरजेवाला की तरफ से चुनाव में उतरे कविश मिड्ढा ने 2612 वोट और विरोधी उम्मीदवार करण सिंह ने 89 और अमन गुर्जर को सिर्फ 16 वोट प्राप्त हुए। विजयी हुए सभी उम्मीदवारो ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया। कैथल युवा कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार में
जिलाध्यक्ष पद पर कविश मिड्ढा, जिला महासचिव पद पर सरदार हरकीरत सिंह हाबड़ी, कैथल हल्काध्यक्ष पद पर अरुण राणा, कलायत हल्काध्यक्ष पद पर प्रवीण कसान, गुहला हल्काध्यक्ष पद पर नपिंद्र पुनिया, पूंडरी हल्काध्यक्ष पद पर जगमाल बरसाना चुनाव जीतकर आए। इसके साथ ही कैथल, कलायत, पूंडरी और गुहला विधानसभा में भी ब्लॉक अध्यक्षों ने भी जीत दर्ज की। जिसमें कैथल विधानसभा के चारों ब्लॉक में क्योडक़ ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर विक्रम रुहल गुहणा, अर्बन 1 ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर अमरजीत ओढ़, अर्बन 2 ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर चिराग मित्तल और मुंदडी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रजनीश मेहला ने जीत दर्ज की। गुहला विधानसभा में भागल ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर राजिंद्र मलिक, टटियाना ब्लॉक
से अध्यक्ष पद पर हरजिंद्र हरनौली, भूना ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर रविन्द्र राणा कसोर और सीवन ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर गुरप्रीत गुर्जर डोहर ने जीत दर्ज की। कलायत विधानसभा में मटोर ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर साहिल मौण और खरक पांडवा ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर राजेश कैंदल सिसला ने जीत दर्ज की। पूंडरी विधानसभा में फतेहपुर ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर कुशनपाल गुर्जर बरोट ने जीत दर्ज की। विजयी हुए सभी जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को रणदीप सिंह सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। गौरतलब है कि हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनाव की मेंबरशिप ऑनलाइन 10 जनवरी से 20 मार्च तक चली। उम्मीदवारों के नॉमिनेशन 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक चले। इस चुनाव का परिणाम 16 जून को आया।

