Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलस्वच्छता अभियान का मकसद लोगों में जागरूकता लाना : लीला राम

स्वच्छता अभियान का मकसद लोगों में जागरूकता लाना : लीला राम

गांव में सफाई करते हुए पूर्व विधायक लीला राम

कैथल । सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांव धौंस में पूर्व विधायक लीलाराम के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। लीला राम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकारी स्कूल के आस-पास की सडक़ को दोनों तरफ से साफ किया और जो भी घास उगा हुआ था उसको उखाडक़र के साइड में फेंक दिया। विधायक के साथ ही गांव के लोगों ने भी हाथों में कस्सी

और झाड़ू लेकर के गलियों की सफाई में योगदान दिया। लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान अब जन जन के दिलों में उतर रहा है। उन्होंने कहा है कि आगे से हम भी अपने आस-पास घरों और गलियों में सफाई किया करेंगे। ग्रामीणों ने संकल्प भी लिया कि हम गांव में गंदगी नहीं फैलने देंगे और जहां भी गंदगी होगी वहां

सफाई करने का काम करेंगे। लीला राम ने बताया कि सभी गांवों में शहर के सभी वार्डों में लोगों में एक जागरूकता आई है कि हमें अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए क्योंकि गंदगी से अनेकों बीमारियां फैलती हैं। जहां गंदगी है वहां भगवान भी अपना निवास नहीं रखते हैं, जहां स्वच्छता है वहीं लक्ष्मी हैं, वहीं भगवान हैं। इस मौके पर उनके साथ

रामकुमार नैन, मंडलाध्यक्ष धीरेंद्र क्योडक़, रामधन शर्मा, गांव के सरपंच सतीश कुमार, खनौदा के सरपंच पाला राम, गुलतान नैना, पालाराम, डॉ पहलू, कालाराम, गुलाब सिंह, उदय गोरा, बलवान गोरा, सुनील कुमार, हरपाल क्योडक़, पूर्व

सरपंच शराब सिंह, रामकिशन, निशान सिंह, गुरनाम सिंह, पवन कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार, हिम्मत सिंह नैन और राजा मलिक  भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments