किसानों को नहीं मिल रहा धान का जायज रेट : महाबीर चहल ने कहा
कैथल । भारतीय किसान मजदूर यूनियन कमेरा वर्ग के पदाधिकारियों ने अनाज मंडी का दौरा कर मंडी में चल रही धान खऱीद का जायजा लिया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महाबीर चहल ने कहा कि मंडियों में धान तो आई हुई है लेकिन उसका किसानों को जायज रेट नहीं मिल रहा। चहल ने कहा कि गेट पास ई-खरीद पोर्टल से भी तैयार किए जा सकते हैं।
मोबाइल में ई-खरीद ऐप डाउनलोड कराने और इससे गेट पास तैयार करने के लिए मंडी प्रशासन की ओर से सभी गांवों में अटल सेवा केंद्र संचालकों को दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। वहीं पिछले दो दिनों से धान के भाव भी घट गए जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी है। कैथल मंडी में 1509 धान
2700-2800 रुपये प्रति क्विंटल ही बिका। किसानों का कहना है कि यही धान दो दिन पहले 3200 रुपये तक बिक रहा था। युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र मागो माजरी ने कहा कि बाढ़ की मार के बाद अब किसानों को उनकी फसल का रेट भी कम मिल रहा है। इस कारण से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम साफ होते ही अनाज मंडी में धीरे धीरे धान की
आवक तेज होने लगी है। मंडी में धान की 1509 किस्म की आवक के बाद अब पीआर धान की अगेती किस्म की आवक भी बढऩे लगी है। नरेन्द्र ने कहा कि पीआर धान की खऱीद भी सरकार को जल्द शुरू करनी चाहिए ताकि किसानों को फसल ओने पौने दामों पर न बेचनी पड़े और उनका आर्थिक नुक़सान न हो पाए। इस मौके पर सुरेंद्र गिल प्योदा, बलकार
मलिक खुराना, कृष्ण मालखेड़ी, जोगिंदर कैलरम, लक्ष्य मौन, बिन्दर सिरटा, डीसी चहल, जोरा बैणीमाजरा आदि किसान मौजूद रहे।

