कैथल । एसपी आस्था मोदी के निर्देशन में जिले के सभी थाना व चौकियों, पुलिस लाइन और अपराध शाखाओं के पुलिस कर्मचारियों ने साफ-सफाई अभियान चलाया। कर्मचारियों ने थानों और चौकियों के प्रांगण से कचरा व गंदगी हटाकर परिसर को स्वच्छ बनाया और स्वयं झाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। पुलिस प्रवक्ता ने
बताया कि पुलिस की टीमें लगातार गांव-गांव और शहरों में जाकर आमजन को नशे से दूर रहने, साइबर अपराधों से सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों की पालना करने के बारे में जानकारी दे रही हैं। युवाओं को यह समझाया जा रहा है कि नशा न करें। इसी तरह आमजन को साइबर ठगी से बचने के लिए यह जागरूक किया जा रहा है कि अनजान नंबरों से
आई कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी साझा न करें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा वाहन चालकों और विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की अनिवार्यता, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग तथा सडक़ सुरक्षा उपायों के महत्व बारे भी समझाया जा रहा है। महिलाओं और छात्राओं को भी इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से जागरूक
किया जा रहा है। उन्हें आत्मरक्षा, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से जुड़े कानूनी अधिकारों और महिला हेल्पलाइन 1091 जैसी सुविधाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल पुलिस बल तक सीमित नहीं है बल्कि इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक सोच का निर्माण करना और लोगों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करना भी है।

