Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआज से शुरू होकर 27 तक चलेगा महाराजा अग्रसेन जयंति समारोह :...

आज से शुरू होकर 27 तक चलेगा महाराजा अग्रसेन जयंति समारोह : राम प्रताप

कैथल । अग्रवाल युवा सभा कैथल के प्रधान रामप्रताप गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंति समारोह 22 सितंबर को प्रात: 7:15 बजे सभा कार्यालय में हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। 26 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो भाई उदय सिंह किला से प्रारंभ होकर मेन बाजार, जनता मार्किट,

छात्रवास रोड, पेहोवा चौक होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर तक जाएगी। सभा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता में गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में महिला कलश यात्रा, आकर्षक झांकियां, पैराग्लाइडर द्वारा पुष्प वर्षा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सावित्री जिंदल विधायक होंगी। साथ ही विशिष्ट अतिथि

आस्था मोदी पुलिस अधीक्षक कैथल कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। गुप्ता ने बताया कि 27 सितंबर को सायं 5 बजे से भाई उदय सिंह किला में भव्य हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री हरियाणा एवं नवीन जिंदल सांसद होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि घनश्याम सर्राफ, डॉ. अर्चना

गुप्ता, सुरभि गर्ग तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अग्रवाल युवा सभा के वरिष्ठ उप प्रधान संजय बंसल, महासचिव मोहनलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग व अन्य अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

चेयरमैन रामकुमार बंसल में बताया कि कवि सम्मेलन में अर्जुन फिल्म एवं टीवी अभिनेता, ऐहसान कुरैशी बॉलीवुड एवं टीवी कलाकार, कवि योगेन्द्र शर्मा, पद्मिनी शर्मा, संजय झाला मंच संचालक, राजेश अग्रवाल, मोनिका देहलवी, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. श्याम शर्मा शामिल रहेंगे। मुख्य सह सचिव हिमांशु गोयल ने बताया कि कवि सम्मेलन के साथ-साथ एक भव्य

मेगा लकी ड्रॉ भी आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 6 अलग-अलग इनाम निकाले जाएंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी एक और ड्रॉ में भाग लेने के लिए प्रत्येक महिला को विशेष फ्री कूपन दिया जाएगा तथा इनाम केवल ड्रॉ के समय उपस्थित महिलाओं को ही प्रदान किए जाएंगे जिसमें इनाम में 5 एलईडी 32 इंच शामिल हैं। हिमांशु गोयल ने अग्र बंधुओं एवं

शहरवासियों से परिवार सहित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments