कैथल । जिला बार एसोसिएशन कैथल के इतिहास में पहली बार महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजे अमित गर्ग व अन्य जजों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उनके साथ न्यायाधीश नंदिता कौशिक, मोहित अग्रवाल, विनोद कुमार, कंवल कुमार, विरेन कादयान, प्रिंस कुमार, तुषार शर्मा, संदीप कौर, जसमीत कौर,
जसवीन कौर भी मौजूद रहे। इससे पहले बार रूम में पहुंचने पर एसोएिशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया ने जजों का स्वागत किया। एडीजे अमित गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज में न्याय, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने
का संकल्प लेना चाहिए। भाईचारा और सद्भाव सबसे बड़ा धन है। जिला बार एसोसिएशन कैथल प्रधान संदीप शर्मा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, न्याय और समरसता के प्रतीक थे। उनके आदर्श हमें न्याय और समानता का मार्ग दिखाते हैं। यह आयोजन न केवल अधिवक्ताओं के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। एसोसिएशन के सचिव
सचिन सिंघल ने कहा कि यह आयोजन बार एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक क्षण है। ऐसे कार्यक्रमों से अधिवक्ताओं में सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ता है। महाराजा अग्रसेन का जीवन हमें भाईचारे, एकता और आर्थिक समानता का संदेश देता है। सभी ज्यूडिशियल ऑफिसर्स को बार की तरफ से महाराजा अग्रसेन का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया
गया। प्रवीन अग्रवाल को अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट तथा राहुल गुप्ता को सहायक महाधिवक्ता पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया। एडवोकेट मनोज चौहान, विक्रम नैन, वेद प्रकाश ढुल, धर्मवीर भोला, अरविंद खुरानिया, पुनीत चौधरी ने भी अपने विचार रखे।

