कैथल । विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। सिरसल निवासी मोहित से आरोपियों ने अमेरिका भेजने का झांसा देकर करीब 12 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं, उसे थाईलैंड और कंबोडिया में बंधक बनाकर रखा गया और बंदूक दिखाकर उसके डॉलर भी छीन लिए गए। मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में
बताया कि मार्च 2025 में एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया था। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह युवाओं को कम खर्च में अमेरिका भेजता है। उसकी बातों में आकर मोहित ने पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज दे दिए। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में 21 अगस्त तक उससे 12.60 लाख रुपये वसूले गए। 18 जून को उसे बैंकाक की फ्लाइट टिकट
और होटल बुकिंग भेजी गई। 22 जून को वह दिल्ली से बैंकाक पहुंचा और वहां आठ दिनों तक होटल में ठहराया गया। 30 जून को उसे कंबोडिया भेज दिया गया। वहां एक होटल और फिर गेस्ट हाउस में ले जाकर छह लोगों ने उस पर बंदूक तान दी और 800 डॉलर छीन लिए। मोहित ने बताया कि आरोपियों ने उसके परिवार को फोन कर धमकी दी कि
अगर उसे जिंदा देखना चाहते हैं तो 1.70 लाख रुपये भेजें। मजबूर होकर उसके पिता ने रकम भेजी। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। बाद में वह किसी तरह भारत लौटने में सफल रहा। पूंडरी थाना प्रभारी रामबीर ने बताया कि मोहित की शिकायत पर ठगी और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

