Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलप्रधानमंत्री का जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक फैसला : कैबिनेट मंत्री ...

प्रधानमंत्री का जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक फैसला : कैबिनेट मंत्री बेदी ने कहा

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मीडिया से बातचीत में बताए जीएसटी सुधारों के लाभ

कहा-देश की आर्थिक ताकत को ओर मजबूत करने के साथ-साथ नई उम्मीदें जगाएगा जीएसटी सुधार

कैथल, 23 सितंबर। हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला है, इससे प्रत्येक वर्ग को फायदा होगा। यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत देता है, बल्कि छोटे व्यवसायों और मंझोले उद्योगों सहित सभी तरह के उद्योगों के लिए काफी फायदेमंद साबित

होगा। अहम पहलू यह है कि नागरिक अब कम जीएसटी का लाभ उठाकर स्वदेशी उत्पाद अपने घर लेकर आएं। प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को नवरात्रों व दीपावली का बंपर उपहार प्रदान किया है। यह कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करेगा और नई उम्मीद जगाएगा।

हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मंगलवार को कोयल कांप्लेक्स में जीएसटी बचत उत्सव को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जीएसटी सुधारों के लाभ और महत्व की जानकारी आमजन और व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए ‘जीएसटी

बचत उत्सव’ शुरू किया गया है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसके लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने विस्तृत कार्य योजना से शिविर आयोजित करेगी। अभियान का पहला चरण 22 से 29 सितंबर तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि तमाम जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर काफी कम कर दिया है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से यह जानकारी दी थी कि दिवाली से पहले देश को बड़ा तोहफा मिलेगा। अब  जीएसटी सुधार योजना लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसका

उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। सभी के लिए विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और व्यवसायों के लिए व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित होगी।

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं है, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। टैक्स दरों की इस बड़े पैमाने पर समीक्षा से आम आदमी की रोजमर्रा की खर्चों में कमी आएगी, स्वास्थ्य और बीमा सेवाएं सस्ती होगी, और व्यापारिक माहौल में सुगमता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि नई जीएसटी दरों से सबसे बड़ी राहत खाद्य पदार्थों और घरेलू उपयोग की वस्तुओं में आई है। दूध, घी, पनीर, बिस्कुट, चॉकलेट, सूखे मेवे, नमकीन इन सब पर कर घटने से उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। किसानों और शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र को भी बड़ी राहत दी गई है। जीएसटी दरों के घटने से ऑटोमोबाइल की दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लगनी शुरू हो गई है। इससे उत्पादन और खपत दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी लागू नहीं कर पाई थी, क्योंकि राज्यों को केंद्र पर भरोसा नहीं था। पूर्व की सरकारों में वैट वाले शासनकाल में कोई एक समान कर दरें नहीं थीं। इसलिए भाजपा  सरकार बनने के बाद राज्यों के सहयोग से सरकार द्वारा 2017 में जीएसटी लागू किया गया था।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा इसी साल के आम बजट में आयकर में 12 लाख रुपये तक की आय को कर से दी गई ऐतिहासिक छूट ने हर वर्ग के करदाताओं को अप्रत्याशित राहत दी है। मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार के ऐतिहासिक फैसले से हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं, ट्रेक्टर टायर्स व उसके पुर्जे व

खेत कटाई व थ्रेशर मशीनों पर टैक्स 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पर टैक्स 18 प्रतिशत से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। वहीं नोटबुक व एक्सरसाइज बुक पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर पूरी तरह से खत्म कर दिया है। दवाओं, मक्खन, घी, डेयरी उत्पाद, ब्रेड व पनीर, सिलाई मशीन व

उसके पुर्जे, ट्रैक्टर पर जीएसटी 12 से पांच प्रतिशत कर दिया गया है। जिससे आमजन को बड़ा लाभ मिला है। इसके अलावा टीवी एलईडी, एलसीडी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, पेट्रोल व एलपीजी व सीएनजी से चलने वाली कारों पर, डीजल हाइब्रिड कार, थ्री व्हीलर, 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर टैक्स घटाकर 28 से 18 प्रतिशत कर दिया गया है। ये

भी वस्तुएं आमजन जन-जीवन में प्रयोग में आने वाली वस्तुएं हैं। जिनसे पूरे देश में लोगों को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यापारी आमजन को इस छूट का फायदा दें, इसके लिए जीएसटी विभाग द्वारा पूरी निगरानी की जाएगी। लोगों को कोई शिकायत है तो जीएसटी पोर्टल पर शिकायत दे सकते हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में

भाजपा कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित तमाम संगठन जीएसटी सुधारों की जानकारी देने के लिए घर-घर जाएगा। ताकि आम आदमी इस छूट का फायदा उठा सके।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ने प्रैस कोन्फ्रेंस में पहुंचने पर मंत्री कृष्ण बेदी सहित सभी का अभिनंदन किया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने प्रेस कान्फ्रेंस के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व विधायक कुलवंत

बाजीगर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सुरेश संधू व मनीष शर्मा, शक्ति सौदा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति, अजीत चहल, अरुण

सर्राफ, शीशपाल जिंदल, नगर परिषद की उपाध्यक्ष सीमा सहित जिला प्रशासन की ओर से डीएमसी कपिल शर्मा, जीएसटी विभाग की उप आयुक्त सीमा बिड़लान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments