कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में एनएसएस का स्थापना दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। कॉलेज की छात्राओं को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलवाई गई तथा उन्हें एनएसएस दिवस के महत्व और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रूपल ने एनएसएस गीत प्रस्तुत करके की। कॉलेज
प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में अनुशासन, सेवा भावना और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का भाव विकसित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि आईजी कॉलेज की छात्राएं सेवा और संस्कार की मिसाल बनकर समाज को नई दिशा देने में सक्षम हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या
डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि एनएसएस जैसी योजनाएं छात्रों में नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करती हैं। यह योजना न केवल छात्राओं को समाज सेवा से जोड़ती है बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है। सायंकालीन सत्र प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने कहा कि राष्ट्र सेवा का संकल्प लेने वाली छात्राएं समाज में
सकारात्मक बदलाव की ध्वजवाहक होती हैं। एन.एस.एस. के माध्यम से छात्राओं में संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और सेवा का भाव प्रबल होता है। मौके पर स्टाफ सदस्यों में से प्रो. रेनू बाला, प्रो. रश्मि व प्रो. सुरेश सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

