कैथल । एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की एनएसएस इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं हरियाणा शहीदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. विनोद कुमार डायरेक्टर, विद्यालय की चेयरपर्सन निधि कंसल, मैनेजर गौरव गर्ग एवं प्राचार्य डा. संत कौशिक ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर
किया। रैली में विद्यार्थियों ने समाज को स्वच्छता, सेवा, त्याग और शहीदों के बलिदान का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान तथा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं। डा. विनोद कुमार ने कहा कि हरियाणा के शहीदों ने स्वतंत्रता संग्राम
में अतुलनीय योगदान दिया है। उनके बलिदान को याद रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने एनएसएस की महत्ता बताते हुए कहा कि एनएसएस केवल सेवा का माध्यम नहीं बल्कि राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की एक पाठशाला है जो विद्यार्थियों
में अनुशासन, सहयोग, सेवा भावना और राष्ट्रहित की चेतना जगाती है। विद्यालय के प्राचार्य डा. संत कौशिक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा जैसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व और जागरूकता को प्रोत्साहित करते हैं।

