Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमहिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित...

महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी दीन दयाल लक्ष्मी योजना : पूर्व विधायक लीला राम

कैथल, 25 सितंबर । पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा फैसला करते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री सैनी ने इस

योजना को लागू करके अपने चुनावी वायदे को पूरा कर साबित कर दिया है कि वे केवल कहते ही नहीं बल्कि करके दिखाते हैं। पूर्व विधायक लीला राम वीरवार को जिला नागरिक अस्पताल में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति

सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। अतिथिगणें ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर सहित महिलाओं के पंजीकरण के लिए लगाए गए हेल्प डेस्क का अवलोकन किया। लीला राम ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के शुरू होने से न केवल महिलाओं की वित्तीय समस्या दूर

होंगी, बल्कि महिलाएं आत्मनिर्भर भी बनेंगी। इस योजना को पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप’ भी लांच किया गया। इस ऐप पर महिलाओं को अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण अभी जारी रहेगा। पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत पात्र नवंबर महीने से 2100 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय की नीति पर चलते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचा रही है। पिछले 11 साल में देश व प्रदेश में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार में घर बैठे ही पेंशन बन जाती है। स्वास्थ्य

की बात करें तो कैथल जिला में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है, जिसका बहुत जल्द काम पूरा हो जाएगा। इसके शुरू होने से एक ओर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सांघन उप-स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन विनोद, शक्ति सौदा, हरपाल शर्मा, सांसद नवीन जिंदल के प्रतिनिधि विरेंद्र साहरण, निधि मोहन, क्योडक़ सरपंच जसबीर,

रामकुमार नैन, राजा खुराना, कुशलपाल सेन, जिला प्रशासन से जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी, सिविल सर्जन डा. रेणु चावला, डीआईओ दीपक खुराना, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने जो कहा वो कर दिखाया: ज्योति

भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास से ही देश का विकास होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने का वादा किया था, जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिया है। इस योजना का लाभ 23 साल से 60

साल की आयु की उन विवाहित व अविवाहित बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये तक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छता पखवाड़ा भी चला हुआ है। सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए पूर्व में भी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही महिलाओं से अपील की कि वे दीन दयाल

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई अधिकृत ऐप के माध्यम से ही आवेदन करें। ताकि एक नवंबर से पात्र महिलाओं को 2100 रुपये की राशि उनके खाते में मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लीला राम, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेश राविश द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी ने भी सरकार द्वारा शुरू  की गई लाडो लक्ष्मी योजना के  बारे में विस्तार से जानकारी दी। पंजीकरण करवाने वाली प्रथम चार महिलाओं को किया गया सम्मानित

पंजीकरण करवाने वाली चार महिलाएं हुई सम्मानित

जिला नागरिक अस्पताल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए थे, जहां सैंकड़ों महिलाओं का मौके पर ही पंजीकररण किया गया है। पंजीकरण करवाने वाली प्रथम चार महिलाएं जिनमें पाडला निवासी मुकेश, देवबन निवासी ममता, मानस निवासी पूनम व रिमा को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments