कैथल, 25 सितंबर । आईटीआई में वृहस्पतिवार को मेधावी विद्यार्थियों का टूल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक अमरजीत छाबडा थे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा तथा राइस मिल
एसोसिएशन के प्रधान तरसेम गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपने स्किल को पहचानते हुए उसमें महारत हासिल करें। उन्होंने युवाओं को आज्ञाकारी और संस्कारवान बनने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति बल देने की बात कही। छाबडा
ने कहा कि आईटीआई के युवाओं के लिए राइस मिलरों के द्वार 24 घंटे खुले हैं। बच्चे उनसे जो भी प्रशिक्षण लेना चाहें, ले सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा 20 मेधावी विद्यार्थियों को विभाग की ओर से आई टूलकिट वितरित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन अनुदेषक रणधीर
ढांडा ने किया। कार्यक्रम में आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल, अधीक्षक सोहनलाल, राजकीय महिला आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र गिल, वर्ग अनुदेशक गुरांदत्ता, एनसीसी अधिकारी जोगेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, सतीश सैनी, संजीव कुमार, संजय वर्मा, राजबीर सिंह, अनिल धीमान, अनिल ढुल, अनिल गर्ग, रमन कुमार, सूरजभान आदि उपस्थित रहे।
देश को विकसित करने में युवा दें योगदान: संजीव शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वदेशी अपनाते हुए देश को विकसित करने का है। इसके लिए युवा वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने युवाओं को पीएम मोदी की तर्ज पर अधिक से अधिक कार्य करने व प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे स्वदेशी को अपनाते हुए अपनी कौशलता को निखारते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान
विभिन्न तरह के उदाहरण के माध्यम से बताया कि एक उद्योग लगाने से हम ने केवल खुद रोजगार हासिल करते हैं बल्कि इसके साथ ही दूसरों को भी रोजगार देते हैं इसलिए सरकार युवाओं को स्वरोजगार को बढावा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि आज के समारोह के दौरान विभिन्न कोर्सों में टॉप रहे 20 विद्यार्थियों को टूल किट वितरित की गई हैं।
इनको किया गया सम्मानित
प्रदीप कौर, भावना, माफी, सौरव, अभिजीत कुमार, सोनू, रवि, अंकुश, आशीश, अजय, युवराज सिंह, विकास, गुलजीत सिंह, अनू देवी, अमरीक सोमनाथ, अजय कुमार, साहिल, विजय, अरूण कुमार, साहिल कैंत शामिल हैं।

