कैथल, 26 सितंबर। एसडीएम अजय सिंह ने अनाज मंडियों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सीजन में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। एसडीएम सबसे पहले पुरानी अनाज मंडी में पहुंचें, जहां उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की। इस मौके पर उन्होंने आए हुए किसानों से
बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद एसडीएम नई अनाज मंडी पहुंचें, जहां उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन सहित मार्केट कमेटी अधिकारियों से बात कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मार्केट कमेटी कार्यालय में खरीद एजेंसियों के कर्मचारियों की बैठक लेकर कहा कि सीजन में किसानों व आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
किसानों को पूरा एमएसपी मिले। किसानों का भी आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी फसल को सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं मार्केट कमेटी के अधिकारी अनाज
मंडियों में पेयजल, शौचालय, सड़कों सहित अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। ताकि किसानों व श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी न आए।

