कैथल, 26 सितंबर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सांच में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान एवं 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के अतर्गत चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील जागलान ने शिविर
में दुग्धपान करवाने वाली महिलाओं, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु जागृत किया गया। ऋ तुचर्या, दिनचर्या अनुसार अनुसार रहन-सहन व खानपान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। शिविर में हौम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 76 रोगियों का निरीक्षण किया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुलेखा ने बताया कि किशोरियों को रोजाना आयरन व विटामिन युक्त भोजन दिया जाए व पौष्टिक कृत दुध, तेल और आयोडिन नमक खाए तथा ऊंचे रखे स्थान पर ढके पानी का सेवन करें। खान-पान, दिमाग व मन को तंदुरुस्त रखने के लिए कुछ क्रिया करवाई व बच्चों को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। हमें
शुद्ध शाकाहारी व पौष्टिक आहार का सेवन करना अति आवश्यक है। आयुर्वेदिक पद्धति से 108 रोगियों का निरीक्षण किया गया। नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई। योग सहायक द्वारा योग के लाभ बताते हुए विभिन्न योग आसन करके दिखाएं और अनुलोम-विलोम प्राणायाम, कद का नियमित विकास हेतु ताडासन, सर्वांगासन आदि सिखाए गए। आयुर्वेदिक, होम्योपैथी औषधियां बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगों को जड़ से ठीक करने में सक्षम है।
जिला आयुर्वेदि अधिकारी ने अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से असाध्य रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा करवाएं तथा नि:शुल्क औषधियां प्राप्त करें। इस श्रृंखला में पोषण माह अभियान के अन्तर्गत आगामी चिकित्सा शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोहरा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खनोदा में 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

