कैथल । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों से नमक लोटा अभियान गांव गांव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध एक आंदोलन प्रान्त का विशेष अभियान बन गया
है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल यात्रा से नशे के विरुद्ध अभियान में लगे हुए हैं। वे आज कैथल पहुंचे और बस अड्डे पर लोगों को एकत्रित कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। उन्होंने एकत्रित युवाओं को बताया कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए जागरूकता भी
आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा एनसीबी एमएएनएएस पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है।

