कैथल । हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजेश नागर, प्रमुख प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के सानिध्य में मिलरों की मांगों व समस्याओं का निवारण करने में अहम भूमिका निभा
रहे हैं। अमरजीत छाबड़ा मिलरों व आढ़तियों के साथ किसानों की एक बुलंद आवाज बन चुके हैं। वे दिन निरंतर नायब सरकार के दरबार में मिलरों की समस्याओं को प्रमुख्ता से उठाने के साथ उनका हल करवा रहे हैं। अमरजीत छाबड़ा की यह पहल मिलरों, आढ़तियों व किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होने के साथ वरदान साबित हो रही है। यहां अपने
कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिलर्स की प्रमुख मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया। नायब सरकार से हुई वार्ता में सीएमआर री-शेड्यूलिंग और पुराने बोनस को लेकर संबंधित पत्र जल्द जारी किया जाएगा जिससे मिलर्स को पूर्व के भुगतानों में राहत मिलेगी। बैंक गारंटी, एफडीआर पहले
की तरह 1.5 प्रतिशत ही रखी जाएगी, इसे बढ़ाने की किसी योजना पर विचार नहीं किया गया है। नया बोनस संबंधित फाइल पर भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। अमरजीत की मिलरों के हित में शुरू की गई इस पहल से प्रदेश भर के मिलरों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर उनके साथ कैथल राइस मिलर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान तरसेम गोयल
उपस्थित थे। प्रधान तरसेम गोयल व उनके सागर शोरेवाला महासचिव, रमेश सिंधवानी वरिष्ठ उपप्रधान, रविंद्र मित्तल चेयरमैन, विनोद खुरानिया उपप्रधान, नवीन मिगलानी व नरेश उपप्रधान सहित सभी ने प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का मिलरों को लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए आभार जताते हुए कहा कि अमरजीत छाबड़ा ट्रेड हित के लिए दिन रात
एक कर मेहनत से सभी कार्यों को पूर्ण कर रहे है। हम हमेशा प्रधान अमरजीत छाबड़ा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

