कैथल । आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में दशहरा उत्सव मनाया गया। भगवान राम के जीवन वृत्त को प्रकट करते हुए एक नाटिका का मंचन किया गया और नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा रामायण के विभिन्न पात्रों का रूप धारण कर उन्हें जीवंत किया गया। बच्चों की सुंदर आकर्षक वेशभूषा में उनकी प्रस्तुति के आधार पर विजेता छात्रों का भी चयन किया गया। इसके लिए
निर्णायक के रूप में गीता गाबा व संदीप कौर को आमंत्रित किया गया। बच्चों के लिए विभिन्न खेलों व रेस का भी आयोजन किया गया। सैक रेस, हर्डल रेस आदि के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक संतुलन का संगम भी देखने को मिला। बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए अनेक खाने-पीने के स्टाल भी लगाई गई। स्कूल के प्रधानाचाचार्या निवेदिता भट्ट ने
सभी अभिभावकों को दशहरे की शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त कर बुराई का अंत किया है उसी प्रकार के स्कूल का भी ध्येय यही रहता है कि वह अपने छात्रों के कोमल मन में किसी प्रकार की बुराई, द्वेष, कुविचार को पनपने न दे। बुराई से अच्छाई की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना ही हमारी प्राथमिकता है।

