कैथल, 27 सितंबर। डीसी प्रीति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, इसे जड़ से खत्म करने के लिए आमजन की भागीदारी बहुत जरूरी है। विशेषकर युवाओं को स्वयं भी नशे से दूर रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना चाहिए। सभी युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा यानि खेलों एवं शिक्षा आदि में इस्तेमाल करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।
डीसी प्रीति ने कहा कि नशे की वजह से कुछ युवा न केवल अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं बल्कि अभिभावकों की उम्मीदों को भी धूमिल कर रहे हैं। नशे से किसी का भला नहीं हुआ, नशे में युवा न केवल अपना नाश करता है बल्कि परिवार भी इसका शिकार होता है। नशा करने से न केवल शारीरिक नुकसान होता है, बल्कि आर्थिक व सामाजिक
नुकसान भी होता है। कभी शौक और कभी गलत संगत भी नशे की गर्त में युवा पीढ़ी को धकेल रही हैं, बुरे लोगों की संगत में पड़कर अधिकांश बच्चे बुरी आदतों व नशे की लतों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें समय देना चाहिए।
उन्होंने ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ नशे की लत लगे लोगों को उपयुक्त इलाज देकर उन्हें फिर से मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। नशे की लत को छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। नशे सहित सामाजिक बुराइयों को दृढ़ संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से खत्म जा सकता हैं। इसके
साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भी नशा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहें और नशे की बुराई के प्रति अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें।

