Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसांसद खेल महोत्सव फिट इंडिया अभियान को मजबूती दें आमजन : सांसद...

सांसद खेल महोत्सव फिट इंडिया अभियान को मजबूती दें आमजन : सांसद नवीन जिंदल

गांव क्योडक में सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

कैथल । सांसद नवीन जिन्दल ने क्योडक़ गांव के बूथ नंबर 17 पर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। नवीन जिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम वास्तव में देश के हर नागरिक की भावनाओं को अभिव्यक्त करने वाला संवाद बन चुका है। इसमें देश की

प्रेरणादायक कहानियों और संघर्ष गाथाओं को सामने रखकर हर वर्ग को राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करें और देशहित में कार्य करते हुए गांव के विकास और समाज की प्रगति में सक्रिय योगदान दें। कार्यक्रम के बाद सांसद नवीन जिन्दल ने गांववासियों से मुलाकात

की और उनकी समस्याओं को नजदीक से जानने के लिए गांव का दौरा किया। सांसद नवीन जिन्दल ने गांव के निर्माणाधीन चौक पर पहुंचकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने गांव के विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।

सांसद ने 10 एकड़ में निर्माणाधीन पशु अस्पताल का दौरा किया और ग्रामीणों से निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगा और क्षेत्र में पशुपालन को नई दिशा देगा। इसके अलावा सांसद नवीन जिन्दल ने गांव के स्टेडियम और व्यायामशाला का भी दौरा किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से

मुलाकात की और कहा कि खेलों से जुडक़र युवा वर्ग नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव फिट इंडिया अभियान को मजबूती देने का काम करेगा। युवा शक्ति ही देश की वास्तविक ताकत है।

सरपंच जसवीर सिंह ने इस अवसर पर युवाओं और ग्रामीणों के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि स्वच्छता और पीने के पानी की व्यवस्था गांव में सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक लीला राम, मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र क्योडक़ रामधन शर्मा, उदय गोरा, राजपाल तंवर, धर्मपाल, रघुवीर

फौजी, सरपंच जसवीर, बालूराम, ऋषि पाल, राम सिंह, सतीश कुमार, लखमी चंद, राजा राम खुराना, राजू बलवंती, रामकुमार नैन, कुशलपाल सैन, हरपाल शर्मा क्योडक़ और राहुल खुराना उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments