कैथल । राजकीय आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन इंडस्ट्री मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन नरेन्द्र मिगलानी ने किया। उन्होंने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार देने की अपील की। इस मेले में 13 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड,
हीरो मोटो कॉर्प दारुहेड़ा, बंसल वायर्स नोएडा, गेट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अंबाला, स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली आदि शामिल हैं। इस मेले में कुल 620 छात्रों ने भाग लिया जिनमें से 311 छात्रों का चयन किया गया। बंसल वायर्स नोएडा ने 59 छात्रों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिया जबकि हीरो मोटो कॉर्प रेवाड़ी ने 50 छात्रों का चयन किया और डेंसो हरियाणा
प्राइवेट लिमिटेड ने 25, स्वराज और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 58 छात्रों का चयन किया। इस अवसर पर उद्योग जगत के प्रतिनिधि, प्रिंसिपल सतीश मच्छाल, अधीक्षक सोहन लाल, प्लेसमेंट अधिकारी अनिल ढुल और सरकारी आईटीआई के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों में अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करना और उन्हें
व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है। मेले के माध्यम से छात्रों को उद्योगों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपनी कौशल क्षमता बढ़ाने का अवसर मिला। हमें उम्मीद है कि इस मेले से युवाओं को अपने करियर में आगे बढऩे में मदद मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।

