Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमहाराजा अग्रसेन का जीवन त्याग, सेवा और समाज उत्थान का प्रतीक है...

महाराजा अग्रसेन का जीवन त्याग, सेवा और समाज उत्थान का प्रतीक है : सांसद नवीन जिंदल

प्रधान रामप्रताप गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा जिंदल समाज के सच्चे हितैषी और विकास के प्रतीक हैं..

कैथल । अग्रवाल युवा सभा कैथल द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ भाई उदय सिंह किला पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर तथा महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इसके उपरांत समाज द्वारा सभी मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित

किया गया। सभा के प्रधान रामप्रताप गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद नवीन जिंदल समाज के सच्चे हितैषी और विकास के प्रतीक हैं। गुप्ता ने कहा कि समाज की ओर से मांग है कि पेहोवा चौक का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन चौक रखा जाए, अग्रसेन सेवा सदन की स्थापना शीघ्र शुरू की जाए तथा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान

की जाए। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवा सभा कैथल कार्यालय, कमेटी चौक का 42 लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्माण होगा जिसके वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपये की लागत से बोढ़ान मुहल्ला स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक भव्य हॉल भी तैयार किया गया है। अति विशिष्ट अतिथि घनश्याम सर्राफ ने कहा कि समाज की एकता और सेवा भावना ही हमारी असली पूंजी है। मुख्य अतिथि सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि

महाराजा अग्रसेन का जीवन त्याग, सेवा और समाज उत्थान का प्रतीक है। अग्रवाल समाज ने हमेशा देशहित और लोकहित को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने समाज द्वारा रखी गई पेहोवा चौक का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन चौक रखने की मांग पर सभी को विश्वास दिलाया कि इस दिशा में हर सम्भव प्रयास किया जाएगा और समाज की भावनाओं का पूरा

सम्मान होगा। चेयरमैन रामकुमार बंसल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज के सहयोग और एकजुटता से ही
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने खूब वाहवाही लूटी। मंच संचालन संजय झाला द्वारा किया गया। श्रृंगार रस की कवियत्री पद्मिनी शर्मा ने कहा अपमान नारियों का जिस किसी ने भी किया, जग में नहीं कभी भी उसका वंश बचा है।

हास्य कवि राजेश अग्रवाल ने कहा, यहा पर राम की खुशियों में खुश रहमान रहता है,
जुड़ा जड़ और मिट्टी से यहां इंसान रहता है। कवियत्री मोनिका देहलवी ने कहा, चाहत में तेरी खुद को डुबोते चले गए आंखों में तेरी खोए तो खोते चले गए, बस में कहां था मेरे कि मैं शायरी करुं कुछ शेर तेरी याद में होते चले गए। योगेंद्र

शर्मा ने कहा, इस तिरंगे की लहर में हौसला तूफ़ान का है ये स्वदेशी-आत्मनिर्भर दौर हिंदुस्तान का है। अहसान कुरैशी ने अपने अंंदाज में हाजरीन का खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर डॉ. विर्क, संजय बंसल उपप्रधान, मोहन लाल गुप्ता महासचिव, हिमांशु गोयल सहसचिव, सुभाष बंसल कोषाध्यक्ष, डा. डीपी गुप्ता सम्मानित अतिथि, प्रवीण कुमार अग्रवाल अतिरिक्त महाधिवक्ता, राहुल गुप्ता सहायक महाधिवक्ता, ऋषि पाल गोयल प्रधान अग्रसैन शक्ति पीठ कैथल, सिकन्दर गुप्ता प्रधान व्यापर मंडल, रामनारायण गर्ग

वॉइस चेयरमैन मार्किट कमेटी, रामनिवास मित्तल पार्षद, अनीश गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि, विजय गर्ग पार्षद, अनिल खुरानिया पार्षद, बीरभान जैन, लाजपत सिंगला, राजीव गुप्ता, अक्षरा गुप्ता, आयुष गर्ग व अन्य अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments