कैथल, 29 सितंबर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शकुंतला दहिया ने बताया कि आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तितरम, सब हैल्थ सैन्टर तारागढ़, पुराना अस्पताल में आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने
बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं, किशोरियों व बच्चों ने लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण सेवाओं को मजबूत करना है। शिविर 30 को सी. पटेल नगर, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय क्योड़क में आयोजित होगा।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रितिका ने अभियान के तहत महिलाओं को खून की कमी उच्च रक्तचाप, मधुमेह व अन्य विभिन्न प्रकार के रोगों को लेकर जागरूक किया। आयुर्वेदिक पद्धति से शिविर में 179 मरीजों का चिकित्सा निरीक्षण किया गया और आयुर्वेदिक औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0
सुशील जागलान ने कहा कि हमने समाज में जागृति लानी है, किस प्रकार से हम अपने रहन सहन खान पान व व्यवहार से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख सकते है, जिससे हमें बीमारियों का सामना न करना पडें। होम्योपैथिक पद्धति शिविर में 137 मरीजों का चिकित्सा निरीक्षण किया गया और होमयोपैथिक औषधियां नि:शुल्क वितरित की गई। आयुष योग सहायक ने शिविर में उपस्थित रोगियों को योग करने के बारे में जागरूक किया।

