Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकैथल से हरिद्वार सीधे रेल सेवा की मांग पर सांसद नवीन जिंदल...

कैथल से हरिद्वार सीधे रेल सेवा की मांग पर सांसद नवीन जिंदल ने दिया आश्वासन

कैथल । रेल यात्री कल्याण समिति ने जिंदल हाउस कैथल में आयोजित एक बैठक करके सांसद नवीन जिंदल से मुलाकात की। समिति ने सांसद का उदयपुर से चंडीगढ़ रेल चलवाने पर धन्यवाद दिया और कैथल से हरिद्वार के लिए सीधे रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की। रेल यात्री कल्याण समिति के प्रधान बलवंत जाटान, चेयरमैन सतपाल गुप्ता और उपप्रधान

राजेश सिंगला ने बताया कि कैथल से फिलहाल कोई सीधी रेल सेवा नहीं है जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि कैथल से हरिद्वार के लिए भी सीधे रेल चलाने का प्रयास किया जाए। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल ने समिति को आश्वासन दिया कि इस दिशा में सभी प्रयास किए जाएंगे और

संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके रेल सेवा शुरू कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे। प्रधान बलवन्त जाटान ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने राज्यों के बीच रेल नेटवर्क जोडऩे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है और उनकी मेहनत की प्रशंसा की जानी चाहिए। इस बैठक में रेल यात्रियों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ उनके समाधान के लिए सांसद की सकारात्मक पहल की सराहना भी की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments