कैथल । हरियाणा किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने भाजपा की राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे। उन्होंने नायब सैनी की डबल‑इंजन सरकार से आग्रह किया कि वह घोषणा के अनुरूप धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे और बाढ़ से प्रभावित
फसलों का मुआवजा तुरंत जारी करे। जाखड़ ने कहा कि सरकार ने भले ही वादा किया था कि धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा, पर असलियत यह है कि वर्तमान में धान की खरीद 2,000 से 2,100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हो रही है। किसान विरोधाभासी स्थिति में फंसा हुआ है। मंडियों में वह अपनी फसल लेकर बैठा है और खरीदी न होने या
नमी का हवाला देकर किसानों को बोझिल दाम दिए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि वे खुद कुरुक्षेत्र और लाडवा सहित कई अनाज मंडियों का दौरा कर चुके हैं और वहां का बदला हुआ नज़ारा देखा है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर खरीदी तीन‑तीन दिन से बंद पड़ी है और जहां खरीदी हो रही है वहां भी औने‑पौने दामों पर फसल ली जा रही है, जिससे
किसान गंभीर संकट में है। नसीब जाखड़ ने खाद की किल्लत का भी जिक्र करते हुए कहा कि अगली फसल की तैयारी के लिए किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रही। हमारी बहन‑बेटियां सुबह से शाम तक कतारों में खड़ी रहती हैं और शाम तक खाली हाथ लौटती हैं। बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति पर नसीब जाखड़ ने भाजपा सरकार से कहा कि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।

