कैथल । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। एनएसएस विभाग की प्रभारी प्रो. रश्मि शर्मा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य से जुड़ी है बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व और समाज की पहचान है। उन्होंने नशा मुक्ति पर बल देते हुए कहा कि युवाओं की
जागरूकता से ही समाज नशामुक्त हो सकता है। आईजी पीजी कालेज कार्यक्रम में छात्राओं ने शपथ ली कि वे अपने घर, कॉलेज और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अन्य लोगों को भी स्वच्छता और नशा मुक्ति के महत्व के बारे में जागरूक
करेंगे। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल बनाते हैं। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि स्वच्छ भारत और नशामुक्त भारत का सपना तभी पूरा होगा जब युवा शक्ति दृढ़ संकल्प के साथ
आगे आएगी। छात्राएं समाज में बदलाव की सशक्त धुरी बन सकती हैं। सायंकालीन सत्र की प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्वेता तंवर ने कहा कि स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब हर विद्यार्थी इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा भी उपस्थित रहीं।

