कैथल । आरकेएसडी कालेज सायंकालीन सत्र के सभागार में करियर गाइडेंस, काउंसलिंग सेल तथा अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. कृष्ण चंद रेहलान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की
प्रगति तभी संभव है जब युवा वर्ग अच्छे संस्कार प्राप्त कर और कठिन परिश्रम द्वारा अपने श्रेष्ठ गुण को पहचान कर उस पर कार्य करे। उसका श्रेष्ठ गुण ही उसे आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि संस्कारी विद्यार्थी ही अधिकतर जीवन में सफल होते हैं। अहंकारी और असंस्कारी को सफलता मिलना मुश्किल होता है। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजबीर पराशर और सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक करने और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा
महाविद्यालय समय समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है। मंच का संचालन करियर गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉ. मनिका गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रो. अंकित गर्ग, डा. हिमानी, प्रो. निधि, डॉ मीनू अग्रवाल, डॉ मीनू भुटानी, प्रो. नीतिका गाबा, प्रो. रीना मक्कड़, प्रो. रेखा गुप्ता, प्रो. रेनू, डॉ देवीलाल आदि उपस्थित थे।

