कैथल । पाडला रोड ड्रेन के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार राणा अपने गांव पाडला जा रहा था। घटना के समय वह अपनी मोटरसाइकिल पर था जब सामने से आ रही कार ने तेज गति और लापरवाही से उसे टक्कर मार दी। मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में मृतक के दोस्त राजेश कुमार ने सिटी थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि मनीष राणा
करीब 25 वर्ष का था और वह कैथल किसी काम से आया हुआ था। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

