कैथल । कालेजों में नए प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद हो चुकी है। इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में नए प्रवेश पाने के लिए छात्राओं ने काफी उत्साह दिखाया। कालेज की प्राचार्य डॉ आरती गर्ग ने बताया कि कॉलेज में प्रथम वर्ष में विभिन्न 9 स्ट्रीमों के लिए 1560 सीटें हैं। इनके लिए कुल 1567 छात्राओं ने विभिन्न कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
उन्होंने बताया कि बीए एडिट की 400 सीटों के लिए 724 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसी प्रकार बीए सेल्फ फाइनेंस की 160 सीटों के लिए 116 छात्राओं ने, बीए सांध्यकालीन सत्र की 240 सेल्फ फाइनेंस सीटों के लिए 20 छात्राओं ने, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की 180 सीटों के लिए 264 छात्राओं ने, बीकॉम इवनिंग सेल्फ फाइनेंस की 160 सीटों के लिए 26 छात्राओं ने, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन सेल्फ फाइनेंस की 60 सीटों के लिए 106 छात्राओं ने, बीएमसी सेल्फ फाइनेंस की 60 सीटों के लिए 9 छात्राओं ने, बीएससी
लाइफ साइंस सेल्फ फाइनेंस की 60 सीटों के लिए 142 छात्राओं ने और बीएससी फिजिकल साइंस सैल्फ फाइनेंस की 240 सीटों के लिए 160 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है। बीए ऐडिड, बीकॉम सैल्फ फाईनैंस, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन सैल्फ फाइनेंस, बीएससी लाइफ साइंस सैल्फ फाइनेंस में छात्राएं अधिक रुचि दिखाई। छात्राओं की मदद के लिए कालेज में हेल्प डेस्क बनाया गया था।

