कैथल । आरकेएसडी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग, कैरियर गाइडेंस सेल, प्लेसमेंट सेल, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल तथा नांदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक साप्ताहिक रोजगार क्षमता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। नांदी फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को सॉफ्ट
स्किल्स, संचार कौशल, प्रस्तुति कौशल एवं साक्षात्कार तकनीक से सशक्त किया गया। उन्होंने विशेष रूप से शाब्दिक संचार और अंग्रेजी भाषा में दक्षता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। यह कार्यशाला बीबीए, बीए, बीकॉम एवं बीएससी की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान उन्हें लाइफ स्किल्स, गोल सेटिंग,
इंटरव्यू की तैयारी, समस्या-समाधान, समय प्रबंधन, क्रिटिकल थिंकिंग तथा लिंक्डइन जैसे विषयों पर एक्टिविटीज के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रबंधन समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्वनी शोरेवाला एवं उनकी टीम का उचित मार्गदर्शन व सहयोग कार्यशाला को आयोजित करने के लिए प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला का शुभारंभ 24 सितंबर
को प्राचार्य राजबीर पाराशर द्वारा किया गया था। उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करते हुए इस प्रशिक्षण शिविर से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। आज कार्यशाला में छात्राओं के लिए मॉक इंटरव्यू सत्र सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की उप प्राचार्य सीमा गुप्ता ने की। उन्होंने आयोजन की सराहना करते
हुए कहा कि छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी क्षमताओं का प्रमाण दिया है। निश्चित रूप से यह कार्यशाला उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगी। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष विशाल आनंद, कैरियर गाइडेंस सेल की अध्यक्षा पूजा गुप्ता, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्षा
रचना सरदाना, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष अजय शर्मा, मनोज बंसल, बबीता गर्ग, शशि, राजेश गर्ग, मनीषा बिंदलिश, सुचेता तोमर, सुरभि, इशिका, रवीना, नेहा मदान, नेहा गुप्ता, मिशु, पल्लवी गर्ग एवं सभी सेल के सदस्यों ने योगदान दिया।

