कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विश्व हृदय दिवस पर पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन गतिविधियां करवाई गई। छात्राओं ने रंग-बिरंगे पोस्टरों और स्टीक स्लोगनों के जरिए हृदय स्वास्थ्य के प्रति समाज को प्रेरित करने का प्रयास किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा
कि ऐसे आयोजन छात्राओं को न केवल जागरूक करते हैं बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश पहुंचाते हैं। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में हृदय की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली हृदय को स्वस्थ रखने
के सबसे बड़े सूत्र हैं। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रो.रीना गिल ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि हृदय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह समझाना है कि छोटी-छोटी आदतें जैसे नियमित व्यायाम और सही खानपान, उन्हें जीवनभर स्वस्थ रख सकती हैं

