कैथल । मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान रीतू शर्मा की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के उप अधीक्षक के माध्यम से 6 अक्तूबर के जिला स्तरीय प्रदर्शन का नोटिस सौंपा। सीटू जिला प्रधान व मिड डे मील वर्कर यूनियन हरियाणा के राज्य कोषाध्यक्ष
साथी सत्यवान व सीटू जिला सचिव साथी नरेश रोहेड़ा प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि समस्याएं 2 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। बार-बार निदेशक हरियाणा व जिला अधिकारी से मिलने के बाद भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए टाल-मटोल का रवैया जारी है। उन्होंने कहा कि ऊपर से त्यौहार है और लगभग सभी वर्कर गरीब घरों से
संबंध रखती हैं व काफी संख्या में विधवा हैं। जिनके पास इसके अलावा आमदनी का दूसरा कोई साधन नहीं है। विभाग से ऊपर से जिला तक पत्र निकाल रखा है कि रसोई के कार्य के अलावा कोई कार्य नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा भी बेगार करवाया जा रहा है। स्कूलों में संख्या के आधार पर लगातार वर्करों को हटाया जा रहा है, लेकिन जरूरत पर लगाया
नहीं जा रहा। सभी मांगें हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग से संबंधित है। संगठन हमेशा बातचीत से वर्कर्स की समस्याओं का पक्षधर है, परन्तु समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान नहीं हुआ तो तमाम मिड डे मील वर्कर्स राज्य कमेटी के आह्वान पर 6 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक डीईईओ कार्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन करेगी।

