कैथल, 30 सितंबर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग तथा जिला रेडक्रॉस कार्यालय की संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। पात्र व्यक्तियों की पेंशन बनाई गई तथा मौके पर ही उन्हें पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि किसी अन्य व्यक्ति के अमूल्य जीवन का बचाया जा सके। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं का भी आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन करें और लोगों को जागरूक करें। रक्तदान करने से जहां हम
समाज सेवा का एक कार्य कर रहे हैं, वहीं हमारा स्वास्थ्य भी सही रहता है। युवा बढ़चढ़ इन शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सीमा रानी, डॉ. बीरबल दलाल व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

