कैथल । डीआईईटी कैथल में 150 टीजीटी अध्यापकों के लिए तीन दिवसीय एनएसक्यूएफ पूर्व-व्यावसायिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण तीन बैचों में आयोजित किया गया। प्रत्येक बैच में 50 प्रतिभागी और 3 मास्टर ट्रेनर शामिल रहे। सभी एमटी, एससीईआरटी गुरुग्राम से प्रशिक्षित थे। प्रशिक्षण का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्र किशोर राय ने
डीआईईटी टीम के साथ किया। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी कैथल सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। आईएफआईसी विंग इंचार्ज राजीव मलिक ने विभागीय निर्देश साझा किए और श्री यशपाल ने व्यवस्थाओं को सुनिश्चित
किया। वहीं ईटी विंग इंचार्ज ाी गुर्नाम सिंह व नरेंद्र कुमार ने ऑनलाइन प्री-टेस्ट, पोस्ट-टेस्ट, फीडबैक और उपस्थिति हेतु गूगल फार्म तैयार किए। प्रशिक्षण के दौरान डीआईईटी संकाय सदस्यों ने भी उपयोगी सत्र लिए। विशेष रूप से श्री पवन
कुमार ने पोश और पोक्सो अधिनियम पर जानकारी दी। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को समय की मांग एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम का समापन प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ।

