कैथल । जाखौली और किच्छाना कुई के बीच हुए भीषण सडक़ हादसे में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की मौत हो गई। कृष्ण कुमार मूल रूप से रोहतक के निंदाना गांव के रहने वाले थे । वे इस समय राजौंद थाने में तैनात थे। जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार मंगलवार सुबह राजौंद से कैथल कोर्ट किसी काम
से आए थे और देर शाम अपनी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम उन्हें नागरिक अस्पताल कैथल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर
दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के बेटे सागर की शिकायत पर तितरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा से ट्रांसफर होकर राजौंद थाने में आए थे। कृष्ण कुमार ने वर्ष 1989 में बतौर सिपाही पुलिस सेवा जॉइन की थी। उनके परिवार में
पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा और बेटी विवाहित हैं, जबकि छोटा बेटा अभी अविवाहित है। एसपी कैथल उपासना ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्ण कुमार की सडक़ हादसे में मौत कैथल पुलिस के लिए बड़ी क्षति है। पुलिस विभाग इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।

