कैथल । इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज ने गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से छात्राओं को गांधी जी के जीवन और उनकी विचारधारा से अवगत कराने हेतु महात्मा गांधी पर आधारित आई किल्ड बापू नामक फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म के माध्यम से छात्राओं को गांधी जी के
जीवन, सत्य-अहिंसा के सिद्धांतों और देश की आज़ादी में उनके योगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को गांधीजी की विचारधारा से जोडऩा और उन्हें प्रेरित करना रहा। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि गांधी जी के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और हमें अपने जीवन में
सत्य, अहिंसा और सादगी को अपनाना चाहिए। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष रेनू शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है और हमें उनके विचारों को व्यवहार में लाना चाहिए। मौके पर प्रो. सुरेश व प्रो. ममता उपस्थित रहे।

