कैथल । हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर महानवमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। क्लास नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों की सभी मदर स्कूल में पहुंची और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में सरोज चौधरी, मीना चौधरी, पारूल
चौधरी, नमिता चौधरी, मोनिका चौधरी व रुचि चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिभावकों व अध्यापिकाओं के साथ-साथ सभी मेहमानों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद लिया। सभी ने गरबा नृत्य करके इस आयोजन को बहुत ही सुंदर रूप दिया। विद्यालय में समय-समय पर अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़े
हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, उसी के चलते नवरात्रि के अवसर पर महानवमी के दिन आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों व उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में खूब आनंद लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका कौशिक ने आए हुए सभी अभिभावकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।

