कैथल, 1 अक्टूबर । सांसद नवीन जिंदल ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सबसे पहले जिले में अधूरे पड़े विकास कार्य जिसमें चाहे आंगनबाड़ी केंद्र हो, पंचायत भवन, सामुदायिक केंद्र हो, सड़कें, लुवास का रीजनल सेंटर हो या फिर कोई भी ऐसा कार्य, जो थोड़े से बजट व तकनीकी कमियों के कारण अधूरा पड़ा है, उसे पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य करें। इसके लिए बतौर सांसद उनकी जहां जरूरत है, रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय में दें, उस पर तुरंत
कार्रवाई कर उस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। ताकि लोग सरकार के इन विकास कार्यों का प्रयोग कर सकें। साथ ही जिले के खेल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिले के सभी खेल स्टेडियम, सभी मिनी स्टेडियम व खेल
सुविधाओं से जुड़े परिसरों की एक रिपोर्ट तैयार करें कि उन्हें पूरी तरह से अच्छी हालत में लाने के लिए कितने संसाधनों, बजट की आवश्यकता है। जल्द से जल्द विभागीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से उन्हें चकाचक करें। यदि बजट का अभाव है तो उन्हें बताएं। इन सभी में सुविधाएं मुहैया करवाकर जिले में खेल संस्कृति विकसित की जानी है।

