Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलडिपो होल्डरों में 6 माह से बकाया कमीशन नहीं मिलने से गुस्सा

डिपो होल्डरों में 6 माह से बकाया कमीशन नहीं मिलने से गुस्सा

कैथल, 2 अक्तूबर । हरियाणा प्रदेश के डिपो होल्डरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी गंभीर समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पिछले छह माह से कमीशन जारी नहीं किया गया, इसके बावजूद विभाग ने इस माह का स्टॉक उठाने के लिए अग्रिम राशि जमा करवाने का पत्र जारी कर दिया है। डिपो होल्डर

वैल्फेयर एसोसिएशन कैथल के प्रधान ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष सोम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश डिपो होल्डर किराए की दुकानों में काम कर रहे हैं और हैल्पर रखकर डिपो चलाते हैं। कमीशन ही उनकी जीविका का एकमात्र साधन है, लेकिन कमीशन समय पर न मिलने के कारण उन्हें निजी लोगों से ब्याज पर कर्ज लेकर गुजारा करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डिपो होल्डरों को हर माह नियमित कमीशन देने के आदेश दिए थे, लेकिन एक बार फिर उन आदेशों की अनदेखी की जा रही है। इससे डिपो होल्डरों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। विशेषकर सरसों के तेल और चीनी पर मिलने वाला नाममात्र का कमीशन उन्हें भारी घाटे में धकेल रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तो थोड़ा सा कमीशन और वह भी समय पर नहीं मिल रहा है। पत्र में मांग की गई है कि बकाया कमीशन तुरंत जारी किया जाए और भविष्य में इसे प्रत्येक माह नियमित रूप से जारी करने के आदेश दिए जाएं। साथ ही सरसों के तेल व चीनी पर कमीशन दरें बढ़ाई जाएं और प्रदेशभर के डिपो होल्डरों को बिना सिक्योरिटी व बिना ब्याज के बैंकों से पांच लाख रुपए की सीमा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वे बिना आर्थिक दबाव के अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

डिपो होल्डरों ने दी आंदोलन की चेतावनी:

डिपो होल्डरों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होंगे। यह पत्र प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री, मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा के खाद्य एवं पूर्ति मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, महानिदेशक खाद्य एवं पूर्ति विभाग तथा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कैथल को भी भेजा गया है। इस मौके पर उनके साथ कमलजीत, अमित चावला, मुकेश मंगला, प्रवीण शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments