कैथल । आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आदर्श उपनगर कैथल द्वारा विजयदशमी के उत्सव पर जाट महाविद्यालय कैथल प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र के प्रचारक जतिन जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित कर उनका
मार्गदर्शन किया। जतिन जी ने स्वयंसेवकों को संघ के आदर्शों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। इस
अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से संघ अपने उद्देश्यों और आदर्शों को समाज में प्रसारित करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि संघ देश का शाश्वत विचार है और लाखों स्वयंसेवक इसे पूर्ण करने में लगे हैं। संघ देश के लिए जीने वाले राष्ट्रीय चरित्रवान नागरिक तैयार कर रहा है। संघ समाज के हर वर्ग के लिए सेवा कार्य कर रहा है ताकि अंतिम
पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी उत्थान हो। उसके बाद स्वयंंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया गया। यह संचलन जाट महाविद्यालय से चलकर पेहवा चौक से होते हुए ढांड रोड से गुजरता हुआ वापिस जाट महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंचा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेवकों को एकजुट करना और उन्हें संघ के आदर्शों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के
लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में जिला संघचालक श्याम जी बंसल, जिला कार्यवाह मुकेश जिंदल, डॉ राजेंद्र ठकराल के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और स्वयंसेवकों के परिवारजन भी उपस्थित रहे।

