कैथल, 2 अक्टूबर। डीसी प्रीति ने बताया कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 70 हजार 9 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 37 हजार 592 एमटी, हैफेड द्वारा 18 हजार 112 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 14 हजार 306 एमटी खरीदी गई है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस तक अरनौली मंडी 527 मीट्रिक टन, ढांड मंडी में 10 हजार 827 मीट्रिक टन, धनौरी में 160 एमटी, गुहला चीका में 16 हजार 988 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 1348 एमटी, नई अनाज मंडी कैथल में 15 हजार 280 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 7 हजार 649 एमटी, कलायत मंडी में 135 एमटी, कौल में
647 एमटी, पाई मंडी में 2 हजार 334 एमटी, पूंडरी में 11 हजार 902 एमटी, राजौंद में 466 एमटी, रामथली 500 एमटी, सीवन 1246 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।
डीसी प्रीति ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इनका उचित प्रबंधन करें। इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।

