Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकैथल में वायु सेवा दिवस मनाया जाएगा धूमधाम से : जगजीत फौजी...

कैथल में वायु सेवा दिवस मनाया जाएगा धूमधाम से : जगजीत फौजी ने बताया 

कैथल ।  8 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे हरियाणा शहीद स्मारक में भारतीय वायु सेना दिवस की 93वीं वर्षगांठ धूमधाम से बनाई जाएगी। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शहीद स्मारक का निरीक्षण किया और इसके मेंटेनेंस के लिए नगर परिषद कैथल के ईओ संदीप सोलंकी को भी अवगत

करवाया। प्रधान ने बताया 5 अक्टूबर की मासिक मीटिंग भी 8 अक्टूबर को ही होगी इसमें एसोसिएशन के सदस्य एवं उनके परिवार जिसमें वायु सेना, थल सेना, जल सेना, अर्ध सैनिक बल, शहीद परिवार, वीरनारी, सैनिकों की वीरांगनाएं, डिसेबल सैनिक व सभी सैनिक परिवार पहुंचेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ महेश गुलाटी चौक, छात्रावास रोड, पुराना बस

अड्डा कैथल के पास श्रद्धांजलि सभा से होगा। वहां से शहीद स्काउडन लीडर महेश चंद्र गुलाटी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात हरियाणा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एवं लोक गायक कलाकारों द्वारा एवं अन्य कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम रहेगा। बाद में मासिक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को

और भव्य बनाने के लिए अन्य कार्यक्रम एवं प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच सकते हैं। जगजीत फौजी के साथ एचएफओ भीम सिंह गिल, एचएफओ महेंद्र सिंह, हवलदार अभे सिंह, हवलदार मांगे राम शर्मा, रिशालदार कर्मवीर भाल आदि पूर्व सैनिक मीटिंग मेंं शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments