कैथल । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक शेरगढ़ कैथल में प्रधानाचार्य कुलवीर सिंह अहलावत की स्वकृति एवं मार्गदर्शन और प्रशिक्षण व रोजगार अधिकारी अमित गुप्ता के नेतृत्व से एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय मॉडर्न मशीनिंग तकनीक रहा। राजकीय औद्योगिक संस्थान पूंडरी से डॉ दिनेश संधू मुख्य वक्ता रहे। डॉ संधू ने
अपने व्याख्यान के दौरान छात्रों को आधुनिक मशीनिंग तकनीकों, उनके औद्योगिक महत्व और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे विशेषज्ञ व्याख्यान विद्यार्थियों को उद्योग की बदलती आवश्यकताओं से जोडऩे और उनके तकनीकी ज्ञान को समृद्ध करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। इस कार्यक्रम के
आयोजक मनोज कुमार प्रवक्ता यांत्रिक अभियांत्रिकी रहे। उक्त जानकारी संस्थान के मिडिया इंचार्ज सोहन शर्मा ने दी। इस व्याख्यान के दौरान सभी विभाग अध्यक्ष, स्टाफ मेंबर और छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

