Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथललगन और मेहनत से करें अपना कार्य : मिगलानी ने कहा

लगन और मेहनत से करें अपना कार्य : मिगलानी ने कहा

कैथल, 4 अक्तूबर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैथल में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति नरिंद्र मिगलानी थे तथा अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने की। मुख्य अतिथि नरिंद्र मिगलानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा

हरियाणवी व पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मैं छोरा हरियाणे का, मनैं कर दिया उंचा नाम मेरे हरियाणे का पर दर्शक भी थिरकते नजर आए। नरिंद्र मिगलानी ने कहा कि हमें अपना कार्य पूरी लगन व मेहनत से करना चाहिए। यदि हम पूरी तमन्यता से काम करेंगे तो मंजिल आसानी से हासिल की जा सकती है। आज के समारोह में अव्वल

रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।  प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने कहा कि विभागीय आदेशानुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें संस्थान के आल इंडिया टॉपर रहे चार विद्यार्थियों तथा स्टेट टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। टॉपर विद्यार्थियों को टूल

किट देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रणधीर ढांडा ने किया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई महिला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र गिल, अधीक्षक सोहन लाल, वर्ग अनुदेशक राजबीर, संजय वर्मा, जोगेंद्र सिंह,

संजीव कुमार, सतीश कुमार, गुरांदता, सुदेश कुमारी, रमन कुमार, विजेता, नवीन कालिया, मीनाक्षी, संदीप, प्रेरणा, सुमन, राजरानी आदि उपस्थित रहे।

आल इंडिया टॉप रहने वाले विद्यार्थियों में एसएसए हिंदी से इशा पुत्री सुरेंद्र, एसएसए अंग्रेजी से रीतु पुत्री बलजीत सिंह, फायर टैकनोलाजी से किरण पुत्र कृष्ण कुमार, मल्टीमीडिया से योगेश पुत्र जगदीश, इंस्टरूमैंट मैकेनिक से अजय पुत्र प्रताप सिंह, पेंटर जनरल से मनजीत पुत्र अजमेर, टीपीईएस से अमरिक सोमनाथ पुत्र अमरीक चंद तथा टूल एंड डाई से जतिन पुत्र परमजीत सिंह तथा स्टेट टॉपरों को भी सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments