हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन
कैथल, । हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल की बैठक पिहोवा चौक विद्युत सदन पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी बलबीर सिंह ने की, जबकि मंच संचालन पाल सिंह ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के चीफ पैट्रन वीके चावला,
प्रेम सिंह मलिक, राजकुमार सिसमौर, परमात्मा राम, ओमप्रकाश गोगिया, अशोक गिरधर और सुरेश शर्मा सहित कई वक्ताओं ने पेंशनरों को संबोधित किया। वीके चावला ने सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक आठवें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की, जबकि
यह पेंशनरों और कर्मचारियों का वैधानिक अधिकार है। इसके साथ ही सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश में आठवें वेतन आयोग के लाभ से पेंशनरों को वंचित करने वाले क्लॉज को तुरंत हटाने की मांग की गई। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पेंशनरों के लिए कैशलैश मेडिकल सुविधा को बिना देरी के लागू किया जाए, जिससे वृद्धावस्था में स्वास्थ्य
संबंधी समस्याओं से जूझ रहे पेंशनरों को राहत मिल सके। इसके अलावा 30 जून और 31 दिसंबर को पूरी होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) से जुड़े आदेश निगमों में भी शीघ्र लागू करने की अपील की गई। नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही पेंशनरों की जायज मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

