Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलअब 3-4 नवंबर को किया जाएगा जिला युवा महोत्सव का आयोजन :...

अब 3-4 नवंबर को किया जाएगा जिला युवा महोत्सव का आयोजन : कृष्ण कुमार

कैथल, 16 अक्टूबर। जिला युवा महोत्सव को लेकर चीन मिल प्रबंध निदेशक एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी कैथल कृष्ण कुमार  ने शुगर मिल में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब जिला युवा महोत्सव की तिथि बदलाव किया गया। अब जिला युवा महोत्सव 27-28 अक्टूबर की बजाए 3 व 4 नवंबर 2025 को किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल किया जाए, ताकि युवा महोत्सव को भव्य बनाया जा सके। उन्होंने महोत्सव के इवेंट व इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों बारे भी विचार विमर्श किया। आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं जिला युवा समंवयक अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि जिला युवा महोत्सव में

8 कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। इनमें कोई भी युवा जिसकी आयु 15 से 29 साल के बीच हो, वे इसमें भाग ले सकते है। इसके लिए युवा या युवती किसी भी राजकीय आईटीआई से फार्म प्राप्त करके उसे संबंधित आईटीआई में जमा करवा सकते हैं।

एमडी कृष्ण कुमार ने बताया कि महोत्सव के तहत लोक गीत समूह, लोक नृत्य समूह, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला एकल व गु्रप तथा लोक वाद्य यंत्र वादन एकल व गु्रप प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं की 5

प्रतिभा को उजागर करना और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नकद ईनाम दिया जाएगा तथा वे राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।

उन्होंने उच्चतर शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि वे अधिक से अधिक सरकारी व प्राइवेट स्कूल के युवाओं को समारोह में भाग दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला युवा समन्यवक अधिकारी सतीश मच्छाल, मनोज भांबू, प्रवीन थरेजा, शमशेर मलिक, अनिल ढुल, मोहित नेहरा, सलीम खान, दीपक पुनिया, कुलबीर सिंह, नरेश पंवार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments