Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजिला में गत दिवस तक हुई सात लाख 12 हजार 936 मीट्रिक...

जिला में गत दिवस तक हुई सात लाख 12 हजार 936 मीट्रिक टन धान की खरीद : डीसी ने बताया

कैथल, 18 अक्टूबर। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की तरफ धान की खरीद का कार्य किया जा रहा है। गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सात लाख 12 हजार 936 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है।

कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तीन लाख 49 हजार 19 एमटी, हैफेड द्वारा दो लाख 15 हजार 615 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा एक लाख 48 हजार 302 एमटी धान खरीदी है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस तक अरनौली मंडी 5576 मीट्रिक टन, भागल मंडी 2511 एमटी, ढांड मंडी में एक लाख 19 हजार 217 मीट्रिक टन, धनौरी में 2259 एमटी, गुहला चीका में दो लाख 53 हजार 610 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 6799 एमटी, नई अनाज मंडी कैथल में 85 हजार 916 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 72

हजार 67 एमटी, कलायत मंडी में 1149 एमटी, कौल में 10 हजार 795 एमटी, पाई मंडी में  10 हजार 330 एमटी, पूंडरी में 75 हजार 85 एमटी, राजौंद में 9682 एमटी, रामथली 26 हजार 618 एमटी, सीवन 21 हजार 676 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि उठान कार्य पर विशेष फोकस रखा जाए ताकि व्यापारियों और किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की फसल

का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी धान की फसल को अच्छी से सूखाकर लेकर आएं, ताकि बिना किसी परेशानी के फसल बिक सकें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments