नशा तस्करी में प्रयुक्त 2 गाड़ियां जब्त
कैंथल, 18 अक्तूबर।नशा मुक्त जिला मुहिम तहत एसपी उपासना के आदेशानुसार नशा तस्करो पर कैथल पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा पाडला रोड़ कैथल से 2 गाडियों में नशा तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को काबू किया गया है। जिनके कब्जे से करीब 40 लाख रुपए मुल्य का कुल 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है।
प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया की स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई मुकेश कुमार की टीम को गश्त दौरान एक गुप्त जानकारी मिली कि खनौरी बाईपास होते हुए दो सफेद कारों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त कैथल-पाडला रोड रास्ते खनौरी की तरफ ले जाया जा रहा है। जिन्हे
नाकाबंदी करके भारी मात्रा में डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके पाडला रोड़ कैथल पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। सुबह लगभग 6 बजे सूचना में बताए अनुसार हरियाणा न यूपी नंबर की दो वोल्क्सवैगन गाड़ियां नाके पर पहुंचीं। पुलिस ने रुकवाने का इशारा
किया तो दोनों गाड़ियों के ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों में सवार चार व्यक्तियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान गांव अलीपुर राहियां जिला पटियाला पंजाब निवासी गुरजंट सिंह व इंद्र सिंह, गांव ढाबी गुजरां जिला पटियाला पंजाब निवासी नसीब सिं तथा जग्गा सिंह के रूप में हुई। पुलिस
सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी सुशील प्रकाश के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान एक गाड़ी में रखे 10 कट्टो से 149 किलो 310 ग्राम डोडा पोस्त तथा दुसरी गाडी में रखे 11 प्लास्टिक कट्टो से 155 किलो 790 ग्राम डोडा पोस्त सहित कुल 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला
दर्ज करके आरोपियों को मौके पर पहुंचे एएसआई अजीत सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी कोटा राजस्थान से यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाए हैं। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बरामद
नशीला पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये हैं।। सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

