Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलत्योहारों के सीजन के चलते पुलिस अलर्ट

त्योहारों के सीजन के चलते पुलिस अलर्ट

कैथल,  18 अक्तूबर । दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, विश्वकर्मा दिवस आदी त्यौहार मौसम के चलते जिला पुलिस एसपी उपासना के निर्देशानुसार अलर्ट है, तथा भीड़ भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदी सार्वजनिक स्थानों पर जेबतराशी, चोरी व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है। एसपी ने

जिला के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जिला में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक उपासना द्वारा सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में  निरंतर गश्त करने के आदेश दिए गये है। इस दौरान एसपी के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बाजारों व

मंदिरों में सादा कपड़ों में अतिरिक्त महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ाई पुर्वक पेश आते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गये है। पुलिस अधीक्षक उपासना ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल व आसपास स्थित कस्बो के मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले

स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राइडर व पीसीआर टीम निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी। दीवाली व त्योहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ों में ड्यूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मनचले

युवकों, चेन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कडी नजर रखेंगी। एसपी ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्यौहार के दृष्टिगत कपड़े, मिठाइयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदि की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करती है। इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए

है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चेक किया जा रहा है। इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है, जिसके लिए पुलिस के खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश देते हुए छोटी-बड़ी सूचना एकत्र करने को कहा गया है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। किसी भी संदिग्ध व अजनबी

व्यक्ति को अपने पास ठहरने न दें तथा सामाजिक सौहार्द कायम रखें। किसी असामाजिक तत्व की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकी ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहते एक्शन लिया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments